यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

इंटरमीडिएट पास कर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है यूपी में आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों और सहायिकाओं की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाकर निर्धारित लास्ट डेट तक अप्लाई कर सकते हैं ये भर्तियां विभिन्न जिलों के लिए निकाली गई है

आवेदन करने की लास्ट डेट भी जिलेवार अलग-अलग हैं कुल 23,753 पर भर्तियां की जानी हैं इस भर्ती के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं अप्लाई करने वाली महिला कैंडिडेट को एक भी रुपए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा

क्या है आवेदन की योग्यता?
आवेदन करने वाली महिला अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य हैं वहीं आवेदन की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए सभी पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं और आवेदक को संबंधित गांव, वार्ड या न्याय पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए,जहां से वह आवेदन कर रहे हो

किन-किन जिलों के लिए शुरू है आवेदन?
वाराणसी, झांसी, हमीरपुर, अमेठी,कन्नौज, महोबा और संत कबीर नगर जिले में आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन शुरू है जल्द ही अन्य जिलों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी राज्य के कुल 31 जिलों में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षकों और सहायिकाओं की भर्तियां होनी हैं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को 8000 रुपए महीना मानदेय मिलेगा

ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर जाएं
यहां अलग-अलग जिलों के लिए नोटिफिकेशन दिया गया है
अधिसूचना को चेक करें और बताए गए दिशा-निर्देश के अनुसार आवेदन करें

बिना परीक्षा होगा चयन
इन पदों पर बिना परीक्षा के लिए मेरिट के माध्यम से किया जाएगा कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू इसके लिए नहीं होगा मेरिट में आने वाली महिला कैंडिडेट्स का डाक्टूमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा और उन्हें तैनाती दी जाएगी

Related Articles

Back to top button