तिलोई अमेठी। तहसील क्षेत्र के तिलोई ब्लॉक सभागार में दिनांक 2 अक्टूबर दिन बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में उत्कर्ष कार्य करने पर तिलोई विधान सभा के स्थानीय विधायक एवं प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा राज्य मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने
ग्राम सभा रमई की ग्राम प्रधान श्रीमती अंकिता सिंह के द्वारा अपनी ग्राम सभा रमई में उत्कर्ष कार्य करने पर सम्मानित किया। इसी तरह जनापुर के ग्राम प्रधान अरुण प्रताप सिंह द्वारा अपनी ग्राम सभा जनापुर में उत्कर्ष कार्य करने पर राज्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने सभी ब्लॉक सभागार में उपस्थित सभी प्रधान व जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में विकास की गंगा बहा कर उत्कर्ष कार्य करके अपनी ग्राम पंचायत में विकास करिए सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाइए कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं से वंचित न रहे यह एक जनप्रतिनिधि और ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी बन जाती है
वहीं इस मौके पर तिलोई ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि अशरफ खान सहित आदि तमाम ग्राम प्रधान और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।