नन्हे मुन्ने हाथों ने दिखाया कमाल दो सगे भाइयों ने मिलकर बना डाली मां दुर्गा की प्रतिमा

बच्चों की कलाकारी की पूरे क्षेत्र में हो रही चर्चा

मिहींपुरवा बहराइच – तहसील मोतीपुर अंतर्गत थाना सुजौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत बड़खड़िया के अंतर्गत आने वाले मोहरवा गांव में दो सगे भाई राजेश उम्र 13 वर्ष और श्लोक उम्र 11 वर्ष पुत्र आसाराम ने अपने घर पर आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई है। जिसके सजावट व पेंटिंग का काम लगातार जारी है। मां कन्यावती ने बताया बच्चे पिछले 4 वर्षों से प्रतिमा बनाते आ रहे हैं। पहले ये खेल-खेल में छोटी प्रतिमा बनाते थे, लेकिन इस बार इनके द्वारा काफी बड़ी प्रतिमा बनाई जा रही है। जिसे यह स्थापित कर विधि विधान से विसर्जित करेंगे ,इस दौरान मां ने बताया की प्रतिमा बनाने में आने वाला खर्च इनके बड़े भाई राजकुमार देते हैं। जो बाहर मजदूरी करता है, कलाकारी का प्रदर्शन करने वाले राजेश ने बताया कि वह कक्षा 8 में पढता है जबकि उसका भाई श्लोक 7 कक्षा छात्र है।

पिछले कई दिनों से स्कूल से आने के पश्चात वह प्रतिमा बनाने का कार्य करते हैं। राजेश ने बताया कि 5 साल पहले जब उसके और उसके छोटे भाई ने छोटी प्रतिमा बनाना चालू किया था, प्रतिमा नन्हे मुन्ने बच्चों ने काफी कम कीमत में बनाई है। जबकि मार्केट में काफी ज्यादा कीमत पर प्रतिमा मिलती है।
प्रतिमा बनाने में दोनों सगे भाइयों ने किसी प्रकार के सांचे का इस्तेमाल नहीं किया है। वही दोनों भाइयों के इतनी कम उम्र कलाकारी से की पूरे क्षेत्र में चर्चा हो रही है।

Related Articles

Back to top button