आरा मसीनो पर एसडीएम ने मारा छापा, मचा हड़कंप

वन विभाग की टीम रही मौजूद, सभी को किया एसडीएम ने तलब

मलिहाबाद,लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र भर में बुधवार को एसडीएम ने आरा मशीनों पर वन विभाग की टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी से आरा मशीनों के संचालकों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने कमी पाने पर तलब किया है।

मलिहाबाद क्षेत्र भर में दर्जनों आरा मशीन संचालित हो रही हैं। मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र में आए दिन हरियाली पर अवैध रूप से आरा चलता है। एसडीएम मलिहाबाद सौरभ सिंह ने बुधवार को क्षेत्र भर की तमाम आरा मशीनों पर पहुंचकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरा मशीन संचालक मौके पर मौजूद नहीं मिले। वहां पर मौजूद मिले लोगों से उन्होंने सवाल जवाब करते हुए आरा मशीनों पर पड़ी लकड़ी की टीपी तथा आरा मशीन के लाइसेंस के गागज उपलब्ध करने को कहा है। इस दौरान मलिहाबाद रेंज के वन विभाग के रेंजर आलोक तिवारी तथा लखनऊ वन विभाग की रेंज ऑफिसर सोनम दीक्षित सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। आए दिन फल पट्टी मलिहाबाद क्षेत्र में उजड़ रही हरियाली पर एसडीएम मलिहाबाद ने संज्ञान लेकर आरा मशीनों पर पहुंचकर कड़े निर्देश देते हुए उन्हें चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बिना किसी परमिट के पेड़ों पर आरा चलाया और आरा मशीनों पर अवैध रूप से लकड़ी पाई गई तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस छापेमारी से क्षेत्र भर के आरा मशीनों तथा अवैध रूप से हरियाली को उजाड़ने वाले लकड़कट्टो में हड़कंप मच गया है। वहीं सूत्रों की जानकारी के मुताबिक यह मशीने जो क्षेत्र भर में चल रही हैं उन्हें यहां के अवैध रूप से लकड़ी कटान करने वाले लकड़कट्टों द्वारा ही चलाई जा रही है। जबकि इन मशीनों का लाइसेंस किसी और के नाम पर हुआ है।

Related Articles

Back to top button