शुक्लागंज, उन्नाव। नगर में बड़े ही धूमधाम से जगह जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। सदर विधायक पंकज गुप्ता द्वारा नगर पालिका चेयरमैन कौमुदी पाण्डेय, प्रतिनिधि संदीप पाण्डेय एवं अधिशाषी अधिकारी मुकेश मिश्रा के साथ मिश्रा कालोनी झंडे वाले चौराहे पर लगी बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया । कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका गंगाघाट अध्यक्ष कौमुदी पाण्डेय ने बताया कि महात्मा गांधी जी की अहिंसा और सत्याग्रह की राह तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के नारे ने देश को एक नई दिशा दी। उनके विचार और आदर्श सदैव हमारे जीवन को प्रेरित करते रहेंगे।
इस अवसर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया और उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता ने कहा कि गांधी जी के आदर्शों पर चल कर ही देश शिखर पर पहुंचा जा सकता है। गांधी जी के सपनों के भारत को उनके आदर्शों पर चलकर पूरा करें। यही उन्हें श्रद्धांजलि होगी। लाल बहादुर शास्त्री को कर्मठ व उदारवादी व्यक्तित्व का धनी मानते हुए उन्हें नमन किया। नगर पालिका गंगाघाट परिसर में भी गांधी जी के चित्र पर माला पहनाकर उन्हें श्रद्धा पुष्प अर्पित किया गया । इस मौके पर सभासद व पालिका के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।
नगर के कई विद्यालयों में गांधी व शास्त्री जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। बच्चों ने देश भक्ति गीत दे दी हमें आजादी बिना खड्ग बिना ढाल, साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल.. गाकर वहां मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसी तरह गंगाघाट कोतवाली में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह ने बापू के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पूरा स्टाफ मौजूद रहा।