छात्र नेता ने राजघाट पहुंचे कर अपनी टीम के साथ गांधी प्रतिमा को अर्पित की श्रद्धांजलि

पीलीभीत। समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष नोमान अली वारसी ने अपनी टीम के साथ राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं। छात्र नेता नोमान अली वारसी ने कहा कि बापू ने न्याय के लिए संघर्ष करने का तरीका सिखाया है।आज महात्मा गांधी का जन्मदिवस है। मुझे लगता है। कि शायद ही दुनिया में उनके जैसा कोई दूसरा व्यक्ति रहा हो जिन्होंने प्रेम और शांति से सत्याग्रह करना,सच्चाई के लड़ना,न्याय के लिए संघर्ष करना सिखाया। आज के इस तानाशाही के दौर में गांधी जी के सत्याग्रह के तरीके, उन्होंने जो न्याय के लिए संघर्ष करने का तरीका सिखाया वह आज के दौर में पहले से भी ज्यादा सक्रिय हो गया है।आज का दिन हमें ये प्रेरणा देता है।इस मौके पर छात्र नेता नोमान अली वारसी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कहा कि ‘देश के जवान, किसान और स्वाभिमान के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस मौके पर समाजवादी छात्र सभा के जिला स्तरीय विधानसभा स्तरीय कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button