अयोध्या पुरवा गांव में तेंदुए का एक और हमला, बुजुर्ग महिला हुई घायल

नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से की पिंजड़ा लगाने की मांग

तेंदुए के हमले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता

सुजौली क्षेत्र में पिछले 5 दिनों में तेंदुए का लगातार दूसरा हमला

मिहींपुरवा बहराइच –महसी क्षेत्र में लगातार भेडिये के आतंक के बाद कतरनिया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए का आतंक लगातार जारी, थाना सुजौली क्षेत्र के अयोध्या पुरवा गांव में 5 दिन में तेदुए का दूसरा हमला। घर के अंदर मच्छरदानी में सो रही वृद्ध महिला पर तेंदुए ने किया हमला,, तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट के सुजोली रेंज के अयोध्या पुरवा गांव में इन दिनों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है बीती रात 12 बजकर 10 मिनट पर घर के अंदर मच्छरदानी लगाकर सो रही बुजुर्ग महिला रहमाना पर तेंदुए ने हमला कर दिया तेंदुए के हमले में बुजुर्ग महिला घायल हो गई आसपास मौजूद ग्रामीणों और परिजनों ने तत्काल मौके पर जाकर शोर मचाया जिससे तेंदुआ एक बार फिर खेतों के अंदर भाग गया , तेंदुए के हमले की सूचना पाकर पास के ही गांव में गश्त कर रही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।
बुजुर्ग महिला के पुत्र शरीफ सहित काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजड़ा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है।क्षेत्रीय ग्रामीण के मुताबिक पिछले 5 दिनों में तेंदुए का यह दूसरा हमला है इससे पहले भी एक बालिका पर तेंदुआ हमला कर चुका है जिसका इलाज लखनऊ मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है
तेंदुए के हमले की सूचना पाकर मौके पर ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता,राजू,राम सिंह, राम नेवल प्रजापति के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद है।

Related Articles

Back to top button