मिशन प्रबोधन तथा मिशन उन्नयन के पांच-पांच छात्र-छात्राओं को डीएम, एसपी व सीडीओ ने प्रमाण पत्र व शील्ड देकर किया सम्मानित

गौरीगंज अमेठी। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं कोड योगी संस्था के सहयोग से छात्र-छात्राओं को कोडिंग प्रशिक्षण हेतु नवाचारी कौशल विकास कार्यक्रम मिशन उन्नयन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कोड योगी संस्था द्वारा जनपद अमेठी के माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्रा-छात्राओं को निशुल्क ऑनलाइन कंप्यूटर कोडिंग प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में अभी वर्तमान समय में करीब 4000 बच्चे कोड योगी संस्था द्वारा दिए जा रहे आनलाइन कम्प्यूटर कोडिंग प्रशिक्षण को सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कोडिंग प्रशिक्षण में 22 लेवल हैं इसे छात्र-छात्राएं ऑनलाइन माध्यम से कंप्यूटर या मोबाइल पर आसानी से सीख सकते हैं इससे उन्हें गेम खेलने की लत नहीं लगेगी कुछ बच्चों के पास मोबाइल नहीं था

उन्होंने अपने परिजनों के मोबाइल पर कोडिंग प्रशिक्षण सीखना शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इस कोडिंग प्रशिक्षण को सीख रहे बच्चों में गुणात्मक सुधार देखने को मिला है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक विद्यालयों के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं को भी इससे जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर कोड योगी संस्था के सह संस्थापक राकेश सहगल द्वारा उपस्थित बच्चों तथा विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को ऑनलाइन कम्प्यूटर कोडिंग प्रशिक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा बच्चों से ऑनलाइन कोडिंग प्रशिक्षण के संबंध में सवाल जवाब किया गया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कोडिंग प्रशिक्षण प्राप्त करने का आवाहन किया। इस अवसर पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित मिशन प्रबोधन के अंतर्गत आयोजित कराई गई परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र-छात्राओं क्रमशः आदित्य तिवारी, समीक्षा सिंह, ध्रुव कुमार तिवारी, अर्पित सरोज तथा खुशी मौर्य एवं मिशन उन्नयन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्र-छात्राओं क्रमशः रौनक चौहान, शशि साहू, साक्षी तिवारी, अनिल कुमार व आयुषी को प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button