आरटीआई के जबाब में हुआ खुलासा सांसद के माध्यम से रेल मंत्री से की शिकायत मचा हड़कंप

पीलीभीत। विगत वर्ष 2023 में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में स्काउट गाइड संस्था के महादेवी वर्मा ग्रुप में पंजीकृत एक नॉन रेलवे महिला सदस्य के द्वारा तत्कालीन जिला सचिव रहे विपिन सोलंकी के विरुद्ध मानसिक उत्पीड़न,मोबाइल चोरी के संबंध में जिला आयुक्त गाइड एव वरिष्ठ मंडल सेफ्टी अधिकारी नीतू को झूटी शिकायत करने वाली महिला जिला संघ इज्जतनगर के वर्तमान जिला सचिव द्वारा वर्ष 2023-24 में महादेवी वर्मा ग्रुप में पंजीकृत हुए महिला सदस्यों की जो सूची आरटीआई आवेदनकर्ता को पंजीकृत डाक द्वारा उपलब्ध कराई गई है। उसमें शिकायत करने वाली महिला काजोल बाथम पुत्री हरिराम बाथम का नाम ही शामिल नही है। इसका अर्थ यह है। कि इज्जतनगर मंडल की जिला आयुक्त गाइड नीतू ने शिकायतकर्ता के बारे में जांच पड़ताल किये बिना ही शिकायतकर्ता इज्जतनगर स्काउट गाइड के महादेवी वर्मा ग्रुप की पंजीकृत सदस्य है। या नही इसके अतिरिक्त जिस 2020 की जिला रैली का हवाला देकर शिकायत की गई थी। वो आधिकरिक तौर पर कभी आयोजित ही नही की गई थी। इसे सिद्ध होता है।कि सीधे स्वयं संज्ञान लेकर कूटरचित तथ्यहीन एव अप्रमाणित शिकायत पर नियम विरुद्ध सम्पूर्ण कार्यवाही को डीआरएम के सरक्षण में अन्य अधिकरियों पर दबाब बनवा कर अंजाम दिया है।जिसकी शिकायत अब रजनी सोलंकी ने बरेली लोक सभा क्षेत्र के सांसद के माध्यम से रेलमंत्री भारत सरकार से की गई है।

Related Articles

Back to top button