राजस्थान में सूरजमल हाड़ा की छतरी नष्ट करने पर भड़का क्षत्रिय समाज

पीलीभीत। राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा भारत के राष्ट्रीय आवाहन पर राव सूरजमल हाड़ा जी की छतरी को अपमानजनक तरीके से क्षत्रियग्रस्त किया जाने के परिणाम स्वरूप सर्व समाज में व्यापत रोष है।इसलिए प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन उपजिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन में कहा कि राजस्थान की कोटा जिले में स्थापित तुलसी गांव में बूंदी नरेश राव सूरजमल हाडा की 600 साल पुरानी रियासत कालीन छतरी को कोटा विकास प्राधिकरण द्वारा अपमानजनक तरीके से नष्ट कर दिया गया है। जिससे सर्व समाज में असंतोष व्याप्त है।राव सूरज मल हाड़ा की छतरी भारत की ऐतिहासिक धरोहर जनता की आस्था और राजस्थान के शौर्य की प्रतीक है।जिसे कोटा विकास प्राधिकरण के जिम्मेदार अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना तवेये के कारण नष्ट कर दिया गया है। लोक आस्था के केंद्र पर सर्व समाज के लोगों द्वारा निरंतर आज तक पूजा अर्चना की जाती रही है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से राष्ट्रीय क्षत्रिय महासभा बरेली मंडल के प्रभारी एव प्रदेश संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश प्रवीण चौहान के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष शिवम सिंह भदोरिया,नगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष विजय सिंह,आर्यन चौहान, संजय चौहान,चमन सिंह,नरेश सिंह,संजीव चौहान आदि लोग मौजूद रहे हैं।

Related Articles

Back to top button