डीएम ने परिषदीय विद्यालय बिथरा का किया औचक निरीक्षण

पीलीभीत। डीएम संजय कुमार सिंह ने विकासखण्ड मरौरी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय बिथरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में अध्यापक व अध्यापिका मौके पर उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत छात्र व छात्राओं की संख्या 229 एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में पंजीकृत 299 पाए गए।जिसमें से आज मौके पर प्राथमिक 132 एवं उच्च प्राथमिक 142 छात्र/छात्राए उपस्थित पाए गए। इसके साथ ही उन्होंने रसोईघर का निरीक्षण किया।उन्होंने ने विद्यालय में उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की हाजिरी रजिस्टर, मिड डे मिल रजिस्टर को चेक किये गये। निरीक्षण के दौरान शौचालय व्यवस्था ठीक पाई गई। उन्होंने मिड डे मिल के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी प्राप्त की, छात्र व छात्राओं ने बताया कि प्रतिदिन भोजन समय से मिलता है। इसके साथ उन्होनें बच्चों से किताब, ड्रेस आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कक्षा में उपस्थित छात्र व छात्राओं से हिन्दी की किताब पढवाकर सुनी और शिक्षा की गुणवत्ता परखी। इसके साथ ही प्रधानाचार्याे व अध्यापकों को विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाने व शिक्षा में और सुधार लाने के निर्देश दिये। विद्यालय में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर, नायब तहसीलदार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button