राज्य के 41 संकरे पुलों को चौड़ा करने के लिए 245 करोड़ रुपये मंजूर

अहमदाबाद। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राज्य के सड़क मार्गों पर स्थित संकरे पुलों-ढांचों (स्ट्रक्चर्स) को चौड़ा करने का निर्णय लिया है। इससे इन मार्गों पर यातायात जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने राज्य के लगभग 20 सड़क रूटों पर अपेक्षाकृत सकरे 41 मौजूदा पुलों तथा ढांचों को चौड़ा करने के लिए 245.30 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।

दरअसल, सड़क एवं भवन विभाग ने राज्य में ऐसे 41 पुल या ढाँचे चिह्नित किए हैं, जिनकी चौड़ाई उन्हें जोड़ने वाले मूल मार्ग की चौड़ाई की तुलना में सकरी है। विभाग ने इन सकरे पुलों-ढाँचों को उन्हें जोड़ने वाले मार्गों की चौड़ाई के अनुरूप चौड़ा करने का प्रस्ताव शासन काे भेजा था।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने लोगों को यातायात समस्या से निजात दिलाने तथा तेज व सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से इन पुलाें के चाैड़ीकरण के लिए 245.30 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। मुख्यमंत्री के इस जनहितकारी निर्णय से आगामी समय में राज्य के रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क में नागरिकों को अधिक सुविधा होगी।

Related Articles

Back to top button