कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग क्षेत्र में तेंदुए के हमले हुए तेज।

तेंदुए के हमले में एक ही दिन में दो लोग हुए थे घायल। अब हुई एक की मौत।

मवेशी को चारा देने गए किसान की तेंदुए के हमले में मौत।

मिहींपुरवा बहराइच – बहराइच जिले के तहसील महसी क्षेत्र में भेड़िये के हमले के बाद कतरनिया घाट क्षेत्र में तेंदुए के हमले हुए तेज तेंदुए के हमले में एक ही दिन में दो लोग हुए थे घायल,, अब एक की हुई मौत। थाना कोतवाली मुर्तिहा के बेझा निवासी कन्हई लाल उम्र 35 वर्ष दोपहर घर के पीछे मवेशी को झुक कर चारा डाल रहा था। इस दौरान तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया और जंगल में खींच ले गया। इसी बीच पिता जगजीवन तेंदुए से भिड गये और संघर्ष के बाद भी बेटे की जान नही बचा सका और तेंदुआ बेटे को जंगल की ओर खींच ले गया

कोतवाली मुर्तिहा के ग्राम पंचायत बेझा के मैकूपुरवा निवासी कन्हई लाल धरमपुर खेत में घर बनाकर रहते थे। दोपहर लगभग 3 बजे वह घर के पीछे बंधे मवेशियों को झुक कर चारा डालने लगे,, जहां पर पहले से मौजूद तेंदुआ ने उन पर हमला कर दिया। तेंदुआ कन्हई लाल को दबोच कर जंगल में ले जाने लगा। तभी उनके पिता जगजीवन आ गये और बेटे पर तेंदुआ के हमले को देख तेंदुआ से भिडकर संघर्ष करने लगे संघर्ष करने के बाद वह बेटे को नही बचा सके, तेंदुआ बेटे को लेकर जंगल की ओर चला गया ।काफी देर तक कन्हई लाल के घर न आने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। तो जगजीवन जोर से चिल्लाते हुए बताया कि बेटे को तेंदुआ जंगल की ओर उठा ले गया है। जिसके बाद कन्हई लाल का आधा खाया शव खेत से सटे जंगल में पडा मिला। शव देख परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर कोतवाल अमितेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। वहीं वन विभाग की टीम सूचना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची। मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा संजय कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह मवेशियों को चारा डाल रहे युवक कन्हई लाल पर तेंदुआ ने हमला कर मार डाला तथा बेटे को बचाने दौडे पिता जगजीवन को घायल कर दिया है। थाना कोतवाली मुर्तिहा की पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button