तिलोई अमेठी। क्षेत्र के पूरे डूंडी गांव निवासी 18 वर्षीय जीव विज्ञान के छात्र आदर्श सिंह ने फर्राटा दौड़ में तीन गोल्ड, एक सिल्वर, एक कांस्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। रविवार को जेडी ग्रुप ऑफ इस्टिट्यूट सादीपुर मुसाफिरखाना प्रबंधक एवं युवा समाजसेवी अभिषेक प्रताप सिंह ने आदर्श सिंह को उनके घर दूंदी गांव पहुंचकर नगद राशि व गमछा माला पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान अभिषेक ने कहा कि मेरी हर मदद आदर्श के साथ है, जिस लायक हूँ हमेशा इनकी सेवा में हाजिर हूँ।आपको बता दे कि छात्र आदर्श सिंह पुत्र धीरज सिंह ने अपना पहला स्वर्ण पदक गोपाल सरस्वती इंटर कालेज रायबरेली के होम ग्राउंड में हासिल किया।
रायबरेली के ऊंचाहार में आयोजित संकुल स्तरीय प्रतियोगिता के 100 मीटर फर्राटा दौड़ में अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। वहीं प्रतियोगिता के दूसरे चरण लांग जंप में अपना दूसरा सिल्वर मेडल हासिल किया। और दूसरा स्वर्ण पदक आंबेडकर नगर टांडा में संपन्न हुई प्रांत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की बाधा दौड़ में हासिल किया।
वहीं तीसरे चरण में 400 मीटर की रिले दौड़ में सिल्वर पदक और चौथे चरण की 400 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीत कर क्षेत्र व जिले वासियों को गौरवान्वित किया था।उनके साथ रघुराज सिंह, आशुतोष सिंह सोम, तेजभान मौर्य, धीरज सिंह,अरुण यादव,सतनाम आदि रहे।