नवादा। नवादा जिले के रजौली एस एच 70 हाजीपुर गांव के पास शनिवार को शराब के साथ भाग रहा पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।
जांच में 1400 लीटर शराब बरामद होते ही सिरदला पुलिस ने वाहन समेत शराब जब्त कर लिया। पिकअप ड्राइवर व कारोबारी के भागने के भागने के क्रम में चालक का मोबाइल वाहन में छूट गया जिसके आधार पर पुलिस कारोबारी की पहचान में जुट गयी है।
पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि एक पिकअप जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 28 ई 9204 में शराब की खेप आने वाली है जो सिरदला होते हुए नवादा जाएगी।
सिरदला थाना क्षेत्र में उक्त पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, परंतु पुलिस को चकमा देकर पिकअप भागने के क्रम में अनियंत्रित होकर हाजीपुर के मंदिर के पास पलट गई। चालक भागने में सफल रहा। चालक के भागने के क्रम में उसका मोबाइल गाड़ी में ही छूट गया।
उक्त पिकअप का भौतिक सत्यापन करने पर करीब 1400 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। पिकअप, देसी महुआ शराब एवं मोबाइल को थाना लाया गया। नाम पता सत्यापन कर प्राथमिक दर्ज की जाएगी।