मतेपुर से पूरे ठकुराइन सड़क मार्ग गड्ढों में तब्दील आवागमन में हो रही असुविधा

इन्हौना अमेठी। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने आगामी 10 अक्टूबर 2024 तक यूपी की खराब और गड्ढों में तब्दील सड़कों की मरम्मत कार्य करायें जाने के निर्देश लोकनिर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए हैं , सीएम योगी आदित्यनाथ के इस फरमान से जनता में इस बात की खुशी है कि अब उनके इलाके की बदहाल सड़कों की हालत सुधर सकती है बताया जाता है कि मतेपुर से बहुआ,खानापुर को जानी वाली सड़क पर जगह जगह गड्ढे है सड़क मार्ग मरम्मत लायक हो गई है ग्रामीणों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से उक्त सड़क मार्ग के मरम्मत की मांग की गई है नागरिक देवेन्द्र कुमार शुक्ला, योगेन्द्र पाण्डेय, विवेक कुमार तिवारी, रूप नरायन तिवारी आदि ने पत्रकारों को बताया कि ब्लाक सिंहपुर के अंतर्गत मत्तेपुर गांव से जुड़ने वाले पूरे ठकुराइन,बहुआ, पूरे बीरू मजरे मिर्जागढ पूरे भवन पाण्डेय मजरे खानापुर को जानी वाला सड़क मार्ग काफी खराब है इस मार्ग पर स्कूल आने वाले बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है क्षेत्रीय जनता ने बताया कि इस सड़क मार्ग के मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों सहित स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया गया है। मतेपुर गांव के निवासी ओमप्रकाश पासी ने कहा कि उक्त सड़क मार्ग की पुनर्निर्माण के लिए लोकनिर्माण विभाग में लिखित पत्र देकर सड़क निर्माण की मांग की गई देखना यह है कि आगामी 10अकटूबर तक सीएम के निर्देश का कितना असर लोनिवि के अधिकारियों पर होता है।

Related Articles

Back to top button