आंगनवाड़ी में एक्सपायरी पुष्टाहार का हुआ वितरण, एसडीएम ने सीडीपीओ को किया तलब

फतेहपुर-बाराबंकी। नगर के मोहल्ला पचघरा वार्ड -2 के आंगनवाड़ी केंद्र पर एक्सपायरी डेट के तीन दिन पहले आटा, बेसन का प्रीमिक्स हलवा वितरित किया गया। इसका पता चलते ही लाभार्थी परिवारों में हड़कम्प मच गया। वार्ड के सभासद प्रतिनिधि ने मामले की जानकारी एसडीएम को दी। एसडीएम ने तत्काल सीडीपीओ को बुला कर कड़ी फटकार लगाई। इसी के बाद सीडीपीओ ने विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। हलवा वितरण पर रोक लगा कर संबंधित केंद्रों से पैकेट वापस ले लिए गए।

आंगनवाड़ी केंद्रों पर छह माह से तीन वर्ष तक बच्चों के लिए प्रीमिक्स आटा, हलवा के पैकटों का वितरण किया जाता है। यह पैकेट सूरतगंज स्थित टी एच आर प्लांट में तैयार होते है। यहां से इन्हें आंगनवाड़ी केंद्रों पर पहुंचाया जाता है। दो दिन पहले मोहल्ला पचघरा वार्ड-2 के आंगनवाड़ी सेंटर पर केंद्र संचालिका भानुमती ने इन पैकटों का वितरण किया। पैकेट पर 30 सितम्बर 2024 एक्सपायरी डेट प्रिंट थी।  जबकि बच्चे को पैकेट की सामग्री 25 दिनों के भीतर उपभोग करानी होती है। ऐसे में सोनी श्रीवास्तव, रूबी सिंह, नेहा चौहान आदि माताओं ने एक्सपायरी डेट देखी तो उनके होश उड़ गए। सभी ने इसकी जानकारी सभासद प्रतिनिधि सौरभ वर्मा को दी। सौरभ ने पैकेट एसडीएम राजेश विश्वकर्मा के समक्ष प्रस्तुत किए। इसे देखते ही एसडीएम का पारा चढ़ गया। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने तत्काल सीडीपीओ को तलब किया। एसडीएम के निर्देश पर सीडीपीओ ने नगर के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सम्बंधित हलवा पैकटों को जब्त कर लिया गया। वितरित पैकेट घरों से वापस ले लिए गए। सीडीपीओ रंजना ने बताया कि  प्लांट से संबंधित केंद्रों तक की वितरण प्रक्रिया समेत मामले की कई स्तर पर जांच शुरू हुई है। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button