बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि को लेकर पंडालो में तैयारी चल रही है। आवास विकास कॉलोनी के बड़ा पार्क में सजने वाली भव्य झांकी और माँ वैष्णो के भव्य दरबार की तैयारियां जोरों से चल रही है। वहीं शुक्रवार को मां ज्वाला देवी की पावन ज्योति लाने के लिए छह सदस्यीय श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ। इससे पहले जत्थे ने विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद माता रानी का आशीर्वाद लिया। माता के पूजन के साथ जत्था हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना हो गया। आवास विकास कालोनी स्थित बड़ा पार्क में नवरात्रि पर माता रानी की ज्योति स्थापित की जाएगी। समिति के सदस्य सत्यवान वर्मा ने बताया कि यह जत्था 3 अक्टूबर को ज्योति लेकर आएगा। ओबरी स्थित गायत्री मंदिर पर भक्त ढोल-नगाड़ों के साथ ज्वाला जी की ज्योति की अगवानी करेंगे। 10 अक्टूबर को विशाल दुर्गा जागरण होगा। जत्था में सत्यवान वर्मा, प्रशांत पांडेय, मनीष वर्मा, विनय श्रीवास्तव, आशीष शर्मा, जीतू गुप्ता आदि लोग शामिल हैं। बताते चलें कि विगत 19 वर्षाे से आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 5 स्थित बड़ा पार्क में माँ ज्वाला देवी (हिमांचल) अखंड ज्योति समिति के सदस्यों द्वारा लाकर माँ वैष्णो के भव्य दरबार मे स्थापित की जाती है।