मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने किया बाल सेवा योजना के लाभान्वित बालको से किया संवाद

पीलीभीत। भारत सरकार द्वारा संकल्प एचईडबलू के अंतर्गत 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत गाँधी सभागार पीलीभीत में मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।जिसका उद्देश्य विभाग की योजनाओं से लाभान्वित हो रहे बालक व बलिकाओं का उत्साहवर्धन करना था। कार्यक्रम का संचालन तृप्ति मिश्रा केंद्र प्रशासक वन स्टॉप सेंटर द्वारा की बेटियों के लिए दो पंक्तियाँ समर्पित करते हुए किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता द्वारा सभी का स्वागत कर कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य विकास अधिकारी व सुश्री प्रगति गुप्ता जिला प्रोबेशन अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी व अन्य अधिकारियों ने बालिकाओं के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए बेटियों को उपहार देकर किया इसके पश्चात् समाज कल्याण अधिकारी ने अभ्योदय योजना व सीएम सामूहिक विवाह योजना के विषय में जानकारी दी श्रम परिवर्तन अधिकारी द्वारा महिलाओं को विधिक जानकारी दी इसी क्रम में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से लाभान्वित बालक व बालिकाओं के साथ आपसी संवाद भी किया जिसमें बच्चों ने सबाल भी किये जिनका जबाब देते हुए मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने प्रत्येक बच्चे को शिक्षा हेतु आगे बढ़ने के प्रेरित किया।इसी क्रम में सीओ उपासना पाण्डेय द्वारा बच्चों को कॅरियर में आगे बढ़ने हेतु सुझाव दिए गए,समाज कल्याण अधिकारी चंद्रमोहन विश्नोई ने कॉम्पीटीशन की तैयारी हेतु ड्रमण्ड कॉलेज में संचालित कोचिंग सेंटर के विषय में जानकारी दी है।जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री प्रगति गुप्ता ने बेटियों को शिक्षित करने व कॅरियर में आगे बढ़ाने हेतु सन्देश दिया कहा कि बेटियों को शिक्षित करने हेतु हर संभव प्रयास करें साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं मुख्य मंत्री बाल सेवा योजना,विधवा पेंशन योजना, वन स्टॉप सेंटर , चाइल्ड हेल्पलाइन,1098, एवं अन्य हेल्पलाइन 181,1076, इत्यादि के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी है।इस अवसर समाज कल्याण अधिकारी,श्रम परिवर्तन अधिकारी, स्काउट से शालिनी, सीओ उपासना पाण्डेय,महिला कल्याण विभाग से जिला बाल संरक्षण इकाई, वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड हेल्पलाइन स्टॉफ उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button