बहराइच शुक्रवार को हरियाली जैविक इकाई बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर ग्राम जूड़ा, पुजारीपुरवा ब्लॉक शिवपुर बहराइच का उद्घाटन श्री राम निवास वर्मा जी विधायक नानपारा, श्रीमती सोनी श्रीवास्तव जी जिला संयोजक भाजपा महिला मोर्चा, श्री राजेन्द्र प्रसाद जी बी०डी०ओ० शिवपुर एवं के०वी०के से वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री उमेश जी द्वारा फीता काट कर किया गया तद्पश्चात दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी महोदय जी द्वारा बताया गया कि वर्तमान की रसायन युक्त खेती से जैविक/प्राकृतिक खेती से जुड़ने का समय आ चुका है जिससे कि कृषि लागत में कमी आये, किसानों की आमदनी बढ़े व रसायन मुक्त अनाज के प्रयोग से जीवनशैली में सुधार आए।
प्रदेश के जिला बहराइच में आगा खान फाउंडेशन द्वारा इंडसइंड बैंक के सहयोग से संचालित मुख्य आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत संस्था सम्पूर्ण जिले में कार्य कर रही हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य खेती को रसायन मुक्त करना, किसानों के खर्च कम करना है व सरकार द्वारा आकांक्षी जिलों हेतु चलाये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग करना है।
जैविक उत्पाद की बढ़ती मांग को देखते हुए पिछले 2 साल में आगा खान फाउंडेशन द्वारा ग्राम शंकरपुरवा चित्तौरा और ग्राम निबिया बेगमपुर रिसिया की महिलाओं के द्वारा समूह बनाकर जैविक उत्पाद बनाना शुरू किया गया था, जिसका जिक्र आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उनके मन की बात कार्यक्रम में भी किया गया था। इकाई के मुख्य उत्पाद के तौर पर पौध रक्षक, पौधवर्धक, मृदा संजीवनी का उत्पादन शुरू किया गया और किसानों में इसके प्रति संतोषजनक परिणाम को देखते हुए महिलाओं ने बड़े स्तर पर इस कार्य को करने का मन बनाया। कार्यक्रम में आगा खान फाउंडेशन से टीम लीड तौकीर खान, उपेश दूबे, नीलेश , आनन्द पाल, मो० इमरान , अजय , इरफान शाह सहित संस्था के कार्यकर्तागण, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद कुमार सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।