कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे राहुल गांधी की पहली रैली रामगढ़ में 12.15 बजे होगी जबकि दूसरी रैली 1.50 बजे खौर में होगी इससे पहले 25 सितंबर को जम्मू कश्मीर में राहुल की दो रैलियां हुई थीं वहीं, कल से प्रियंका गांधी भी जम्मू कश्मीर में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी प्रियंका शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करेंगी
इस चुनाव में यह उनकी पहली रैली होगी प्रियंका सबसे पहले कठुआ के बिलावर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी इसके बाद बिश्नाह में उनकी एक रैली होगी सूत्रों के मुताबिक, उमर अब्दुल्ला ने मीडिया में तो फारुख अब्दुल्ला ने फोन पर राहुल गांधी से जम्मू में प्रचार ज्यादा करने की सलाह दी थी इसके बाद गांधी परिवार की रैली की संख्या बढ़ गई है
राहुल को जम्मू पर ज्यादा फोकस करना चाहिए- उमर
हाल ही में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी को कश्मीर में चुनाव प्रचार खत्म करने और जम्मू पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था कि राहुल को कश्मीर की बजाय जम्मू में चुनाव प्रचार पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे
उमर ने आगे कहा कि कांग्रेस कश्मीर में क्या करती है, यह महत्वपूर्ण नहीं है जम्मू में कांग्रेस क्या करती है, यह महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा कि जम्मू में कांग्रेस को सीटों का बड़ा हिस्सा मिलने के बावजूद पार्टी ने अभी तक इस क्षेत्र में पर्याप्त अभियान शुरू नहीं किया है केवल पांच दिन का प्रचार बचा है यह सब तब हो रहा है कि जब जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का गठबंधन है
नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन में कांग्रेस पार्टी 32 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है, जबकि नेशनल कॉन्फ्रेंस 90 विधानसभा सीटों में से 51 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है बता दें कि जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव हैं दो चरणों की वोटिंग हो चुकी है जबकि तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर को है 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे