कोकराझार (असम)। असम डायरेक्ट रिक्रूटमेंट परीक्षा (एडीआरई) आगामी रविवार (29 सितंबर) को आयोजित होने वाली है। इसके मद्देनजर कोकराझार जिला प्रशासन ने परीक्षा के दौरान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित माहौल सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं।
जिले में लगभग 45 हजार उम्मीदवारों के आने की संभावना को देखते हुए, कोकराझार जिला मजिस्ट्रेट मसांदा पार्टिन ने धारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा जारी की है। इन आदेशों के अनुसार, 29 सितंबर को जिले के सभी दैनिक बाजार और साप्ताहिक हाट बंद रहेंगे।
ये एकतरफा आदेश सार्वजनिक शांति बनाए रखने और परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जारी किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति इन आदेशों से असंतुष्ट है, तो वह किसी भी समय जिला मजिस्ट्रेट से इन आदेशों को रद्द, संशोधित, या छूट के लिए आवेदन कर सकता है।
यह सक्रिय कदम प्रशासन की परीक्षा प्रक्रिया के लिए अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ज्ञात हो कि पिछले दिनों भी इसी तरह की परीक्षा आयोजित की गयी, जिसके लिए निषेधाज्ञा जारी की गयी थी।