अम्बिका प्रसाद स्कूल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का हुआ आयोजन

शुक्लागंज, उन्नाव। राजधानी मार्ग स्थित अम्बिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल में बुधवार को तीन दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंध निदेशक अजय त्रिवेदी द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प में उपस्थित चिकित्स्कों ने छात्र – छात्राओं और विद्यालय स्टॉफ के सदस्यों का वायरल और डेंगू दांतो और आँखों का परीक्षण किया जिसके साथ बिमारियों के बारे में जानकारी दी और घरेलु उजचार भी बताया।

श्रीमती रानी सामाजिक उत्थान संस्थान के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ अजय खन्ना के नेतृत्व में लगे शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ आशीष यादव, नेत्र परिक्षक डॉ अभिषेक बाजपेई तथा दंत परिक्षक डॉ विशाल अरोड़ा आदि के सहयोग से किडजोन कक्षा से लेकर कक्षा 1 से 12 तक के छात्र- छात्राओं और शिक्षकों के अन्य सभी कर्मचारियों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक सुझाव दिए। विद्यालय प्रधानाचार्य डेफिनी लेम्यूर एवं लिटिल किंगडम की कोऑर्डिनेटर मनीषा अवस्थी ने चिकित्सकों और सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया की इस प्रकार का स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन वर्ष में एक बार विद्यालय में किया जाता है। श्रीमती मीरा रानी सामाजिक उत्थान संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षण कैम्प में विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी पूर्ण सहयोग के साथ योगदान रहा जिसके लिए विद्यालय ने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button