मिहींपुरवा बहराइच मिहींपुरवा नगर पंचायत निवासियों ने मिहींपुरवा नगर पंचायत की कोटेदार कलावती की शिकायत तहसीलदार से करते हुए कोटेदार पर गंभीर आरोप लगाया तथा तहसीलदार मिहींपुरवा के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। नगर वासियों की शिकायत पर तहसीलदार मिहींपुरवा अंबिका चौधरी ने निष्पक्ष जांच करा कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। सोमवार को मिहींपुरवा नगर पंचायत के कलावती कोटेदार के राशन कार्ड धारक भारी संख्या में तहसील पहुंचे। तहसील पहुंचकर लोगों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में ज्ञापन तहसीलदार अंबिका चौधरी को सौंपते हुए कोटेदार के विरुद्ध आरोपो की झड़ी लगा दी। । तहसीलदार द्वारा लोगों की बातों को ध्यान पूर्वक सुना गया और उन्हें आश्वस्त किया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार को ज्ञापन देने के पश्चात लोगों ने क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक रंजीत कनौजिया को भी शिकायती पत्र दिया और उनसे जांच की मांग की। पूर्ति निरीक्षक ने भी जांचोंपरांत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
नगर के कार्ड धारकों द्वारा आरोप लगाया गया कि कोटेदार कलावती का पौत्र विजय राठौर राशन का वितरण करता है। जिसके द्वारा ज्यादातर राशन कार्ड धारको का आधा राशन दिया जाता है, साथ ही 1 किलो प्रति यूनिट कटौती की जाती है।
साथ ही यह भी कहा कि कोटेदार अंगूठा लगवा लेता है। उसके बाद लोगों को दौड़ाता रहता है। आज तक किसी भी राशन कार्ड धारक को पूरा राशन नहीं दिया गया। जबकि सरकार द्वारा ईपास मशीन दिया गया है। ई-पास मशीन पर अंगूठा लगाकर कार्ड धारक को पूरा राशन देना चाहिए किंतु कोटेदार राशन कार्ड धारको भ्रमित कर धोखे से अंगूठा लगवा लेता है। कोटेदार दो दिन ही खाद्यान्न वितरण करके दुकान बंद कर देता है। कोटेदार द्वारा अंत्योदय कार्ड पर दी जाने वाली चीनी₹25 रुपए किलो की दर से 2 किलो दी जाती है जबकि चीनी 3 किलो मिलनी चाहिए, सरकारी दर चीनी का 18 रुपए प्रति किलो है। कोटेदार पर गरीब महिला कार्ड धारकों ने गली व अभद्रता का भी आरोप लगाया है।
साथ ही कार्ड धारकों ने कहा विजय राठौर धमकता है ऊपर तुम लोग चाहे जहां शिकायत करो हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। कोटेदार कलावती के पौत्र विजय की करतूतों से सभी कार्ड धारक अब अत्यधिक परेशान हो चुके हैं। थक हार कर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया है। इस संबंध में तहसीलदार अंबिका चौधरी से बात की गई तो उन्होंने जानकारी दी की कार्ड धारकों ने राशन वितरण को लेकर शिकायत की है। हमने जांच के लिए आदेशित कर दिया है। जांच कर कोटेदार के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।