प्रधानमंत्री मोदी की आज हरियाणा में सोनीपत जिले के गोहाना में जनसभा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता, सबसे बड़े स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा पहुंच रहे हैं। वो दोपहर 12 बजे हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी ऑडियो ब्रिज के माध्यम से हरियाणा भाजपा के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री के सोनीपत कार्यक्रम की सूचना भाजपा ने एक्स हैंडल पर साझा की है।

भाजपा के विचारपुंज पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गोहाना में आयोजित चुनाव जनसभा में रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले के 22 भाजपा उम्मीदवार अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को 20,629 बूथों के प्रत्येक कार्यकर्ताओं से दोपहर 12ः30 बजे नमो ऐप के माध्यम से सीधा संवाद करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में हरियाणा भाजपा के 4000 से अधिक शक्ति केंद्रों के माध्यम से लाखों कार्यकर्ताओं से ऑडियो ब्रिज के माध्यम से संवाद करेंगे। इसके अलावा हरियाणा के चार ऐसे शक्ति केंद्र होंगे, जिससे प्रधानमंत्री का द्विपक्षीय वार्तालाप होगा। इस कार्यक्रम में जनता के सुझावों पर भी प्रधानमंत्री अपनी राय व्यक्त करेंगे और कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब भी देंगे।

Related Articles

Back to top button