विद्युत मेगा कैंप में वसूले बिल, काटे बकाएदारो के कनेक्शन

हैदरगढ़ बाराबंकी। मंगलवार को पंचायत भवन त्रिवेदीगंज में अधिषासी अभियंता विद्युत पीके गौतम के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मेगा कैंपा का आयोजन किया। कैंप में बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए तो मीटर में आ रही गलत रीडिंग का भी संसोधन किया गया गया। शिविर में मौजूद उपखण्ड अधिकारी दिनेश गोविंद ने बताया कि त्रिवेदीगंज ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले समस्त ग्राम पंचायतो में विद्युत कर्मचारियोें के साथ छापे मारी की गई, इस दौरान 30 बडे बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए। जिन 10 बकाएदारो के कनेक्शन काटे गए सभी को मिलाकर उनके ऊपर लगभग 10 लाख रूपए से ज्यादा का बिल बकाया था। उपखण्ड़ अधिकारी ने आगे बताया कि मेंगा कैंप में 2 लाख 11 हजार रूपए की वसूली की गई, इस दौरान ग्रामीणों के घरो में लगे मीटर को चेक किया गया और मीटर से सम्बन्धित शिकायतो को मौके पर ही निस्तारित कर दिया गया। जिन घरो के मीटर खराब थे अथवा गलत बिल निकाल रहे थे उन सभी शिकायतो को मीटर विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु प्रेषित कर दिया गया हैै। इस मौके पर मुख्य रूप से अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या, मीटर मैनेजर राहुल मौर्या बाबू लाल सिंह, सत्या बक्श सिंह, विश्वनाथ शुक्ला के अलावा बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button