पदाधिकारी पर फर्जी मुकदमें के विरोध में भाकियू कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मेरठ। पदाधिकारी पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप लगाकर भारतीय कियान यूनियन एकता शक्ति के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने दौराला पुलिस पर फर्जी मुकदमें दर्ज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।

भाकियू (एकता शक्ति) के जिलाध्यक्ष नितीश भारद्वाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने एसएसपी को ज्ञापन देकर कहा कि दौराला थाने में भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदाधिकारी पर दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए। टोलकर्मियों ने पहले मारपीट की थी लेकिन पुलिस अभी तक टोलकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। भाकियू कार्यकर्ताओं के चार घंटा धरने के बाद उनकी शिकायत दर्ज की गई, जबकि टोल मैनेजर वाट्सऐप पर दी गई शिकायत पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया। भाकियू पदाधिकारी को गंभीर चोट आई। दौराला पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो भाकियू बड़ा आंदोलन चलाएगी। इस अवसर पर अक्षित शर्मा, दिनेश भाटी, शाहरूख मलिक, विनीत उज्ज्वल, राहुल, युवराज, हिमांशु पंडित, सचिन, राजीव, अजय कुमार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button