कोठी। स्थानीय चौराहा स्थित बीएलवी इंटर कालेज परिसर में इंटर की छात्रा मंगलवार लंच के बाद दूसरी मंजिल से कूद कर आत्महत्या का प्रयास किया। शिक्षक आनन-फानन में उसे सीएचसी कोठी ले गए। चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर किया। यहां से उसे डा राममनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। घटना की पीछे मां से झगड़ने बाद स्कूल से कूदने बात समाने आ रही है। फिरहाल मामले में शिकायत नहीं है। लेकिन पुलिस ने जांच की है।
कस्बा व थाना कोठी निवासी वैष्नवी मिश्रा (17) पुत्री दीपक मिश्र उर्फ दीपू घर करीब एक किलोमीटर दूर बाल विकास विद्या मंदिर इंटर कालेज पढ़ती थी। वह साइस विषय बायो छात्र थी। लेकिन बीते कई महीनों से वह मानसिक अवसाद में विद्यालय में अक्सर गुमशुम रहा करती थी। मंगलवार सुबह परिवारिक कलह कारण से अपनी मां संतोष कुमारी से झगड़ने बाद स्कूल पहुंची। यहां पहला घंटा की क्लास की। दूसरी क्लास शुरु होने से पहले वह छत से कूद गई। शिक्षकों ने परिजनों सूचना दी। उसे सीएचसी कोठी अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल भेज दिया। यहां डाक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए लोहिया अस्पताल लखनऊ भेजा। जहां उसकी इलाज की दौरान मौत हो गई। अस्पतला प्रशासन की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। उधर, कोठी थाने की एसएसआई शिव सागर तिवारी ने मामले मेंं जांच की है। इंस्पेक्टर संतोष सिंह का कहना है कि प्रिंसिपल विक्रम सिंह की सूचना पर तस्करा दर्ज किया गया। यदि कोई शिकायत मिलती है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
तीन महीने से थी अवसाद में: प्रधानाचार्य विक्रम सिंह ने बताया कि छात्रा वैश्नवी मिश्र बीते तीन महीने से मानसिक रूप से परेशान थी। अक्सर सहपाठी छात्राओं से घरेलू कलह के बारे में चर्चा करती रही। उन्होने बताया छात्रा क्लास टीचर व सहेलियों ने परिवार की समस्या चलते मंगलवार को आत्महत्या करने की बात की। लेकिन सबने यकीन नहीं किया। कुछ देर बाद वह छत से कूद गई। उन्होने बताया कि बड़े पापा अरविंद अस्पताल में साथ में है। जिला अस्पताल तक स्कूल के शिक्षक साथ थे। जबकि उसके पिता दीपक नासिक में पूजा पाठ में लगे है।