दिल्ली में बढ़ती जाम की समस्या पर काम कर रही है ट्रैफिक पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ती जाम की समस्या को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जल्द ही बाइक पेट्रोलिंग व आईटीएमएस की पहल शुरू करने वाली है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त यातायात प्रबंधन अजय चौधरी ने बताया कि अभी कुछ इलाकों में बाइक पेट्राेलिंग

शुरू की गई है। पेट्रोलिंग के अच्छे परिणाम आने के बाद इसे महत्वपूर्ण जिले में शुरू किया जाएगा। पुलिस के अनुसार अभी यह पेट्रोलिंग वसंत विहार से आईआईटी से होते हुए नेहरू प्लेस रोड पर शुरू की गई है। इस पेट्रोलिंग से पता चलेगा की किस रूट में किस कारण जाम लगा हुआ है। पेट्रोलिंग टीम जाम वाली जगह पहुंचकर चेक करेगी कि किस कारण यह समस्या हुई है। समस्या का पता चलते ही उस पर तुरंत काम किया जाएगा।

बड़े चौराहों को ‘स्मार्ट’ करने की दिशा में ट्रैफिक पुलिस का फोकस-

वहीं ट्रैफिक पुलिस की दूसरी पहल है दिल्ली के सभी बड़े चौराहों को ‘स्मार्ट’ करने की। इसका प्रपोजल भी बनकर तैयार हो गया है। अब गृह मंत्रालय से हरी झंडी मिलती है तो इसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। जिसके बाद सभी प्रमुख चौराहों पर आईटीएमएस (इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम) लगा दिए जाएंगे। ट्रैफिक सूत्रों के मुताबिक चौराहों पर आईटीएमएस लग जाने के बाद ट्रैफिक की लाल-हरी बत्ती गाड़ियों की संख्या के आधार पर खुद ही रंग बदलेंगी। जिस तरफ वाहनों की संख्या अधिक होगी उस दिशा की ग्रीन लाइट ज्यादा देर के लिए चालू रहेगी।

वहीं जिस दिशा में गाड़ियों की संख्या कम होगी, उसके लिए ग्रीन लाइट कम समय के लिए चालू रहेगी। दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को यह फाइल भेज दी है। वहीं इस काम को करने के लिए एक कंपनी भी तैयार है। दिल्ली के सभी प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक को सुचारु रूप से चलाने और ट्रैफिक स्लो और जाम की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम चल रहा है। इनमें इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) योजनाओं में से एक है।

Related Articles

Back to top button