भाषण प्रतियोगिता में खुशी प्रथम,अंशिका द्वितीय एवम गीतांजलि तृतीय


बाराबंकी।
सेवा पखवाड़ा के तहत सोमवार को देवा मंडल के प्रतिभा इंटर कॉलेज नरैनी में भाषण एवम क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई।आत्मनिर्भर भारत,विकसित भारत 2047 एवम वोकल फॉर लोकल विषयक प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।एमएलसी अशोक अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए कहा कि भारत को 2047 तक विकसित बनाने के लिए युवाओं की बड़ी भूमिका है।कहा पीएम मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव विकसित भारत के सपने को पूरा करेगी। महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष रामेश्वरी त्रिवेदी ने विद्यार्थियों से स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने का आग्रह किया। अतिथियों ने विजेताओं को प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया।भाषण प्रतियोगिता में खुशी मौर्य प्रथम,अंशिका यादव द्वितीय एवम गीतांजलि तृतीय स्थान पर रहीं।अनुज्ञा ,मानवी,शालू,दिव्यांशी ,अंशिका वर्मा,रिंकी कश्यप,प्रियंका वर्मा,पल्लवी यादव,आयुषी मिश्रा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्र कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवम आभार ज्ञापित किया।इस अवसर पर पूर्व सांसद उपेन्द्र सिंह रावत,संदीप गुप्ता,डॉक्टर रामकुमारी मौर्य,विजय आनंद बाजपेई,पुनीत मिश्रा,रवि वर्मा मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button