पुरनपुर। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी अजीत प्रताप सिंह को सौपा ज्ञापन में प्रदेश सचिव स्वराज सिंह ने कहा कि एक अक्टूबर के बाद आलू,मटर,गन्ना व गेहूं की बुवाई शुरू हो जाती है। कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को सलाह दी जाती है। कि इन सभी फसलों की बुवाई में डीएपी खाद की बुवाई की जाए लेकिन पूरे जिले में कहीं भी किसी भी सरकारी और प्राइवेट दुकान पर डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। कुछ सरकारी दुकानों पर एनपीके है एनपीके महंगी होने के कारण किसान एनपीके का प्रयोग काम करता है। यदि समय से किसानों को डीएपी खाद नहीं मिलती तो किसानों की सभी फसलों की बुवाई प्रभावित हो जाएगी जिससे सभी फसलों का नुकसान हो जाएगा किसान यूनियन के प्रदेश सचिव स्वराज सिंह ने अपनी टीम के साथ जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा कि जिले की सभी सहकारी समितियां पर डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाए जिससे सभी किसान अपनी बुआई सुचारू रूप से कर सके।