पिता-पुत्र पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज पुलिस अधीक्षक के दरबार में लगाई न्याय की गुहार

पीलीभीत। पूरनपुर नगर निवासी एक महिला ने कोतवाली प्रभारी पूरनपुर को रुपए को लेनदेन के मामले में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन पूरनपुर पुलिस ने ढुलमुल रवैया अपनाया गया कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं की जिसको लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के दरबार में न्याय की गुहार लगाई पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए। तत्काल पूरनपुर कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक का आदेश मिलते ही आनंद-फानन में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि नवनीत कुमार शर्मा उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र सुंदरलाल शर्मा निवासी मोहल्ला साहूकारा वार्ड नंबर 7 ने 2 लाख 91 हज़ार चेक के माध्यम से उधार लिए थे। समय पूरा होने के बाद भी रुपए वापस नहीं किए जिसकी सूचना कोतवाली पूरनपुर में दी लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी 1076 पर शिकायत की तो कोतवाली में तैनात महिला दरोगा सलोनी त्यागी ने पीड़िता को कोतवाली बुलाया लेकिन आरोपी से साठ गांठ करके मामला निपटने को कहा पीड़िता ने 30 अगस्त को अपने रुपए मांगने आरोपी के घर गई तो घर पर मौजूद उसका भाई हरिओम शर्मा पिता सुंदरलाल शर्मा ने गाली गलौज करके लड़ाई झगड़े पर आमादा हो गए। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसका भाई हरिओम शर्मा ने जान से मारने की नीयत से पीड़िता का गला दबा दिया जिससे बहुत मुश्किल से उसने अपनी जान बचाई है। इस मामले की सूचना तत्काल कोतवाली पूरनपुर को दी गई लेकिन कोतवाली पुलिस द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई है।जिस कारण पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक पीलीभीत को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने नवनीत शर्मा,हरिओम शर्मा, सुंदरलाल शर्मा के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Back to top button