आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित एक बार फिर बरसते नजर आए

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाएंगे मुख्यमंत्री के पद से हटने के बाद यह अरविंद केजरीवाल का पहला जनता दरबार है इस्तीफा देने के बाद वह पहली बार जनता को संबोधित करेंगे जिसको लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने उनपर जमकर हमला बोला उन्होंने जनता की अदालत को एक प्रायोजित अदालत कहा और एक टीवी इवेंट बताते हुए कहा कि 5-6 महीने के अंदर केजरीवाल तिहाड़ जेल के स्थायी निवासी बन जाएंगे

संदीप दीक्षित ने कहा कि जनता दरबार जैसा कुछ नहीं है यह तो एक पुरानी प्रायोजित अदालतें हैं बसों में भरकर आम आदमी पार्टी के लोग आएंगे और पैसे देकर लोग आएंगे इसका कोई मतलब नहीं है यह एक टीवी इवेंट है इसके अलावा उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान, जिसमें उन्होंने अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाए जाने की बात कही थी उस पर भी उन्होंने निशाना साधा

तिहाड़ जेल के परमानेंट निवासी
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक ही हालात में दोबार मुख्यमंत्री बन सकते हैं अगर उन्होंने जो आतिशी जी को जो सुपारी दी गई है कि सारी फाइलें गायब कर दें सारे सबूत मिटा दें अधिकारियों को डरा धमका दें दिल्ली सरकार में जो करना है कर लें अगर यह काम वह कर देंगी, तो अरविंद केजरीवाल बच जाएंगे नहीं तो 5 से 6 महीने में वो तिहाड़ जेल के परमानेंट निवासी होने वाले हैं

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी
अरविंद केजरीवाल को 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत दी ही और वह तिहाड़ जेल से बाहर आए थे इसके तुरंत बाद ही उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था उन्होंने 17 सितंबर को अपना इस्तीफा एलजी वीके सक्सेना को सौंपा था उनके बाद अब दिल्ली की कमान आतिशी की हाथ हैं, दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनी हैं उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफे के बाद 21 सितंबर को सीएम पद की शपथ ली

Related Articles

Back to top button