जनता की शिकायतों का किया जाए त्वरित निस्तारण : मुख्य विकास अधिकारी

तहसील फतेहपुर में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

बाराबंकी। शनिवार को तहसील फतेहपुर के लोक सभागार में मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी, अन्ना सुदन की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र लेकर आये फरियादियों की समस्याएं मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने सुनी। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का शीघ्रता से निस्तारण कराया जाए। जनसुनवाई के दौरान सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं के निस्तारण में शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि भी मिलनी चाहिए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांग पेंशन की शिकायतों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। सम्बंधित अधिकारी विद्युत बिल की त्रुटियों का समय से सुधार करे। भूमि विवाद के मामलों में टीम बनाकर निस्तारण किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनता की समस्याओं को अधिकारी ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें और यह भी सुनिश्चित कर ले कि निस्तारण की कार्यवाही से शिकायतकर्ताओं को संतुष्टि मिली है या नहीं। ब्लॉक से सम्बंधित सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 117 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व विभाग से संबंधित कुल 20 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, पुलिस विभाग से संबंधित 17 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से संबंधित 26 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से 26 प्रार्थना पत्र, नगर निकाय से 04, खाद्य एवं रसद विभाग से 17 प्रार्थना पत्र, बैंक से 01 प्रार्थना पत्र, महिला कल्याण विभाग से 02 प्रार्थना पत्र, जल निगम से 01 प्रार्थना पत्र, स्वास्थ्य विभाग से 02 प्रार्थना पत्र, कृषि विभाग से 01 प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण विभाग से 02 प्रार्थना पत्र, वन विभाग से 01 प्रार्थना पत्र, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। आज 04 शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके अलावा तहसील प्रांगण में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन ने सीडीपीओ व आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की मौजूदगी में चार बच्चों, अथर्व जैन, अल्फिशा, दिव्यांश और अकदश को अन्नप्राशन कराया और तीन गर्भवती महिलाओं, किस्मत जहाँ, रजनी, तुबा कौशल की गोदभराई कराई। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फतेहपुर विकास खण्ड के दो विद्यालय यूपीएस इसरौली और पीएस बिशुनपुर का निरीक्षण किया गया गया। बच्चों से नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा से संबंधित रीजनिंग के सवाल किये जिसका बच्चो द्वारा सही जवाब दिया गया। साथ ही सत्र परीक्षा की कॉपी देखी। दोनों स्कूल के बच्चो को सुंदर हैंडराइटिंग के लिए पुरस्कृत किया साथ ही ब्लॉक की प्रगति पर खंड शिक्षा अधिकारी आराधना अवस्थी की तारीफ की। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान उप जिलाधिकारी तहसील फतेहपुर राजेश कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार वैशाली अहलावत, परियोजना निदेशक डीआरडीए मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी डॉ बीनू सिंह, नायाब तहसीलदार अभिनव सिंह, अंकिता पांडे, खण्ड शिक्षा अधिकारी निन्दूरा सुषमा सेंगर, खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर आराधना अवस्थी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button