नगदी समेत जेवरात पर अज्ञात चोरों ने किया हाथ साफ

महमूदाबाद, सीतापुर। जनपद सीतापुर के थाना महमूदाबाद क्षेत्र के भेथरा माधव गांव में ग्राम प्रधान के चाचा दयाराम रावत के घर में शुक्रवार की बीती रात करीब 12:30 बजे अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोलकर नगदी समेत जेवरों पर हाथ किया साफ । पीड़ित शुशविंद उर्फ अमर सिंह पुत्र दयाराम ने बताया कि मेरे घर की छत पर बने कमरे के अंदर रखी अलमारी से 25500 रूपये की नगदी व एक जोड़ी झुमकी , दो जोड़ी पायल , एक मांग बेंदी, एक मटर माला , तीन लाकेट, तीन जोड़ी बिछिया चांदी , एक कमर गुच्छा चांदी , एक सोने की अंगूठी , तीन अंगूठी चांदी आदि जेवरात समेत अन्य सामान चोरी कर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए । तो वहीं पीड़िता पूनम देवी पत्नी शुशविंद उर्फ अमर सिंह ने भी बताया कि यह घटना रात लगभग 12 बजे के आस पास की है। रात में मैं सो रही थी।अचानक जब नींद खुली तो उठकर अपना फोन चार्जिंग पर लगाने के लिए कमरे के अंदर गई , और जैसे ही बिजली बोर्ड के स्विच को ऑन करने जा ही रही थी। वैसे ही कमरे के अंदर मौजूद दो अज्ञात लोगों में से एक व्यक्ति ने पीछे से मेरे मुंह को दबाकर धक्का दे दिया , जिससे पास में पड़ी बेड पर गिर गई , और डर के मारे मेरे मुंह से कुछ आवाज ही नहीं निकल पाई। काफी देर बाद जब मैं कमरे से बाहर निकली तब अपने पति समेत पूरे परिवार को पूरी घटना के बारे में बताया। तब परिजनों समेत गांव के अन्य लोगों ने घर के इधर उधर देखा मगर कोई भी अज्ञात व्यक्ति नजर नहीं आया। और सुबह होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश कुमार के द्वारा महमूदाबाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे महमूदाबाद कोतवाल अनिल सिंह व एस आई देवेंद्र त्रिपाठी , हे का राजेंद्र यादव , का आशीष कुमार , का सुनील मिश्रा आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इस मामले को लेकर प्रमोद कुमार के द्वारा पुलिस को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। और वहीं कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित परिवार के द्वारा तहरीर दी गई है। जिस पर पुलिस कार्यवाही करने में जुटी हुई है। शीघ्र ही घटना की जांच पड़ताल कर विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Related Articles

Back to top button