पूरनपुर। समाजवादी पार्टी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एव सपा नेता राजकुमार “राजू” ने सपा को मैदानी स्तर पर मजबूत करने के लिए दर्जनों गावों मे जाकर हाथों से हाथ मिलाकर हाथ ऊंचे कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प दिलाया इस दौरान सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं सपा नेता राजकुमार”राजू” ने घूँघचिहाई क्षेत्र के दर्जनों गावों का तूफानी दौरा कर जगह-जगह चाय की चौपाल लगाकर कर समाजवादी पार्टी की रीतियों नीतियां बताई एव नए लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने के लिए कहा इस दौरान समाजवादी पार्टी को मैदानी स्तर पर मजबूत करने का संकल्प लिया अलग-अलग क्षेत्र मे जगह-जगह चाय की चौपाल पर चर्चा की गई।सपा नेता राजकुमार राजू ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के समय जो वादे किए थे।
भाजपा बताए की युवाओं को नौकरी कब मिलेगी प्रत्येक परिवार के व्यक्ति को रोजगार कब मिलेगा महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार चरमसिमा पर पहुंच चुका है आमजन परेशान है।उन्होंने आगे कहां है कि पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी को मैदानी स्तर पर सक्रिय करने के लिए उनके द्वारा यह अभियान चलाया जाएगा प्रत्येक स्तर पर सभी पदाधिकारियो से व्यक्तिगत चर्चा कर सक्रिय रहने के लिए निवेदन किया जाएगा पार्टी से युवाओं एवं नए लोगों को जोड़ने के साथ ही सभी वर्ग के लोगों को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा वहीं जगह-जगह चाय की चौपाल लगाई जाएगी और भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन चलाए जाएंगे,घर बैठे समाजवादियो से उनके घर-घर जाकर सक्रिय रहने का निवेदन किया जाएगा उम्होने चौपालो मे सभी से आह्वान किया है कि भाजपा के खिलाफ बहुत मुद्दे हैं हम सब मिलजुलकर भाजपा के खिलाफ आंदोलन करना शुरू करें एवं जनता की समस्याओं को उठाने की जिम्मेदारी निभाएं मैदानी स्तर पर उन्होंने यह अभियान प्रारंभ किया किया गया है, जहां पार्टी को मजबूत करने के लिए अलग-अलग स्थानो पर जाकर चर्चा की जाएगी की भाजपा सरकार ने जो विधानसभा चुनाव में और लोकसभा चुनाव में वादे किए थे। वह वादे भारतीय जनता पार्टी अब निभा नहीं रही है, उन वादों को भी लेकर जनता के बीच वार्ड, ब्लॉक स्तर पर साथ ही मोहल्ले, बस्तियों में व गली स्तर पर भी वह जाएंगे उन्होंने मजबूती से भाजपा से मुकाबला करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान भी सभी से किया एवं 2027 मिशन को सफल बनाने की अपील भी की है।इस दौरान बड़ी संख्या मे सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति रही चौपाल के बाद गांव गांव जनसम्पर्क भी किया गया।