जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने पॉलिथीन का बहिष्कार किया

जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली ने जायंट्स सेवा सप्ताह के दूसरे दिन पॉलिथीन का बहिष्कार किया और लोगों में कपड़े की थैली को वितरित किया साथ ही वितरित करते वक्त हमने लोगों को जानकारी दी की कोई भी सामान लेने जाओ तो कपड़े की थैली या कागज के बने थेलो में ही सामान लाए क्योंकि प्लास्टिक की थैली जो कि आजकल सब प्रयोग करते हैं लेकिन उसके नुकसान किसी को नहीं पता है ,जब वह कचरे में मिलती है तो उसे अनेक पशु पक्षियों के के अंदर प्रवेश कर जाती है जिससे उन्हें कई तरीके की जानलेवा दिक्कत हो सकती हैं। जब पॉलिथीन को जलाया जाता है तो इसके धुएं से वातावरण प्रदूषित होता है जिससे सांस लेने में दिक्कत और कई प्रकार की बीमारियां हो रही है आम लोगों में। इसलिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े की थैली का ही प्रयोग करें और अपने आसपास के लोगों को जागरूक करें और अपने वातावरण को शुद्ध बनाएं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारी वाइस प्रेसिडेंट गुंजन दीक्षित, यूनिट डायरेक्टर सीमा वार्ष्णेय, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर सोनल अग्रवाल ,अध्यक्ष मधु अग्रवाल, सचिव शालिनी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष प्रीति वार्ष्णेय, मीडिया प्रभारी शालिनी पोद्दार, रेखा अग्रवाल, मीनू वार्ष्णेय सविता अग्रवाल आदि का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button