लहरपुर सीतापुर। शासन द्वारा नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों के विरुद्ध जांच हेतु गठित की गई टीम के द्वारा, अवैध अस्पतालों के विरुद्ध की गई व्यापक कार्रवाई, 4 अस्पतालों का संचालन रोककर किया गया सीज, क्षेत्र में मचा हड़कंप। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र में अवैध अस्पतालों के विरुद्ध बृहस्पतिवार को शासन द्वारा गठित टीम में उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर अंजलि सिंह, एडिशनल सीएमओ अनूप श्रीवास्तव के द्वारा नगर क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरी टोला स्थित सीओ ऑफिस के सामने न्यू एएस हॉस्पिटल, सीतापुर मार्ग स्थित शिफा हॉस्पिटल, मजासाह चौराहा स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल, मोहल्ला छावनी स्थित ए एम एस हॉस्पिटल की जाँच की गई और आवश्यक प्रपत्र न मिलने पर अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की गई।
ज्ञातव्य है कि, ए एम एस हॉस्पिटल और न्यू एएस हॉस्पिटल मे भारी संख्या मे भर्ती मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हेतु भेजा गया। वहीं लाइफ लाइन हॉस्पिटल के विरुद्ध कार्यवाही के समय अस्पताल संचालक के द्वारा गेट न खोले जाने पर पुलिस बुलाकर अस्पताल के गेट पर बैठा दिया गया, परंतु अस्पताल संचालक के द्वारा दूसरे गेट से सभी मरीजों को बाहर निकाल दिया गया, जांच के समय अस्पताल खाली पाया गया। इस संबंध में नोडल अधिकारी एडिशनल सीएमओ अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि चार अस्पतालों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की गई है, सभी अस्पतालों को आगामी दो कार्य दिवसों में अपने-अपने आवश्यक प्रपत्र प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है, प्रपत्र न प्रस्तुत करने पर सभी अस्पतालों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई कि जाएगी, अवैध अस्पतालों के विरुद्ध हुई कार्यवाही को लेकर नगर क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित अस्पताल के संचालकों में हड़कंप मच गया और सभी अस्पतालों के शटर बंद हो गए।