सीतापुर। सन्दना बरसात के मौसम में जानलेवा बीमारियों से बचने के लिए गोदलामऊ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर धीरज मिश्रा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि बरसात के मौसम में बीमारियों का फैलना सबसे ज्यादा खतरा होता है क्योंकि इस मौसम में नमी और पानी के कारण संक्रमण फैलने के लिए सबसे ज्यादा संभावना होती है उन्होंने बताया कि मलेरिया बरसात में होने वाली आम बीमारी है जो जल भराव से पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से होती है डेंगू बुखार भी मच्छरों के काटने से ही फैला है लेकिन डेंगू फैलने वाले मच्छर साफ पानी में पनपते हैं इस बात का विशेष ध्यान रखें इससे बचने के लिए मच्छरों से बचे और घर से निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें बरसात के मौसम में डायरिया सबसे आम समस्या है जो जीवाणुओं के संक्रमण के कारण होता है इससे पेट में मरोड़ होने के साथ ही दस्त लगना प्रमुख है खास तौर से बरसात में प्रदूषित पानी और खाद पदार्थ के सेवन के कारण होता है अतः खाद्य पदार्थ को ढक कर रखें पानी उबाल हुआ और छना हुआ पिए और हाथ धोने के बाद ही कुछ खाए
इससे बचने के लिए खाने-पीने संबंधित साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें चिकनगुनिया भी मच्छरों से फैलने वाला बुखार है जिसका संक्रमण मरीज के शरीर के जोड़ों पर होता है और जोड़ों में तेज दर्द होता है इससे बचने के लिए जल जमाव से बचें ताकि इसमे पनपना वाले मच्छर बीमारी ना फैलाएं डॉक्टर धीरज मिश्रा ने बताया मलेरिया को हल्के में नहीं लेना चाहिए मलेरिया एक बहुत खतरनाक बीमारी है मलेरिया से बचने के लिए घर के अंदर और आसपास पानी जमा होने से रोके दवा का छिड़काव कर खुद को मच्छर काटने से बचाए टाइफाइड भी संक्रमण से ही फैला है मानसून के मौसम में संक्रमित पानी व खाद्य पदार्थ से होने वाली इस बीमारी से तेज बुखार आता है कई दिनों तक बुखार आता रहता है तरल पदार्थ खूब ले तथा चिकित्सक की सलाह से ले डॉक्टर धीरज मिश्रा ने यह भी बताया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोंदलामऊ के अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में निरोध आत्मक गतिविधियां कराई जा रही हैं