माँ आशा बहु कार्यकत्री, बेटा बना फर्जी डॉक्टर।

सीतापुर(खैराबाद) जनपद मुख्यालय से सटे खैराबाद में झोलाछाप डॉक्टरों का मकड़जाल फैला हुआ है, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से महज कुछ दूरी पर बेख़ौफ़ झोलाछाप डॉक्टरों ने अपना जाल फैला रखा है, ऐसा नही इन पर कार्यवाही नही हुई कई बार सी एच सी अधीक्षक ने कई फर्जी अस्पतालों पर ताला भी जड़ा है लेकिन यह हर बार जगह और नाम बदल कर अपने अपने आप स्थापित कर लेते है और भोले भाले मरीजो को आशा बहुओं से सेटिंग करके अपने जाल में फंसाने लगते है फिर जब आशा बहु का बेटा ही डॉक्टर बन कर बैठ गया हो तो फिर कहने ही क्या खैराबाद क्षेत्र की एक आशा बहु का बेटा बाराभारी नहर से गंगापुर जाने वाले रास्ते पर क्लीनिक खोल के बैठ गया है और उसकी माँ मरीजो को सरकारी अस्पताल लेने जाने के बजाए मरीजो को बहला फुसलाकर अपने बेटे के क्लीनिक और इलाज कराने को प्रेरित करती है, तनख्वाह तो आशा बहु सरकार से लेती है लेकिन ड्यूटी अपने बेटे की बजाती है।

40% का कमीशन करो पेड आशा बहु से बन जाएगी पैठ

खैराबाद में डी जे कॉलेज चौराहे ओर स्थिति एम डी एम एल अस्पताल की भी है इस अस्पतला संचालक पर पूर्व में कई बार सी एच सी अधीक्षक खैराबाद ने कार्यवाही की इससे पहले गोपाल नामक अस्पताल का संचालन करता था उस ओर सरकारी ताला पड़ने के बाद इस झोलाछाप के द्वारा एक नया अस्पताल खोल लिया गया है सूत्रों की माने तो उक्त अस्पताल में आशा बहुओं को 40 प्रतिशत तक का कमीशन भी दिया जाता है जिसके लालच में आशा बहुये मरीजो को सरकारी अस्पताल ले जाने के बजाय इस अस्पताल में ले जाती है।

Related Articles

Back to top button