5 वर्ष पूर्व कांजी हाउस अब सिर्फ भूसा भरने के काम रह गया है

मछरेहटा सीतापुर। बीहट बीरम में बना कांजी हाउस भूसा गोदाम विकास खंड मछरेहटा क्षेत्र के बीहट बीरम गांव में लाखों रुपए लगाकर बनाए गए लगभग 5 वर्ष पूर्व कांजी हाउस अब सिर्फ भूसा भरने के काम रह गया है इसक निर्माण प्रदेश सरकार ने यह सोचकर कराया था की गोवंशो को इन्हीं कांजी हाउसों में रखा जाएगा लेकिन कांजी हाउस में मवेशियों को न रखकर उसमें सिर्फ कुछ लोगों के द्वारा भूसा भर दिया गया जो की उन्हीं के कब्जे में बनकर रह गया है कुछ ग्रामीणों जैसे अनूप शुक्ला, बड़े बाबू, , अनूप कुमार सिंह आदि ने बताया कि इसका निर्माणजिला पंचायत से कराया गया था जिसमें अभी तक प्रिंटिंग तक नहीं कराई गई है एक वर्ष पूर्व सीडीओ अक्षत वर्मा के द्वारा जब निरीक्षण किया गया तब उन्होंने संबंधित तो को फटकार भी लगाई थी और कांजी हाउस को पूरी तरह संचालित करने के निर्देश भी दिए थे अधिकारी कर्मचारी आज तक इस कांजी हाउस को संचालित करना उचित नहीं समझा ग्राम प्रधान के द्वारा बताया गया जब से यह कांजी हाउस बना है तब से कुछ लोगों का पर्सनल कब्जा है उन लोगों का भूसा भरा हुआ है अभी तक यह कांजी हाउस संचालित नहीं किया गया है कई बार अधिकारियों से बात हुई लेकिन अधिकारियों ने संचालित करना मुनासिब नहीं समझा जिला पंचायत अभियंता संजय कुमार जी से बात की गई तो बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कर कर कांजी हाउस को जल्द ही खाली खाली कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button