स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी से झोलाछाप डॉक्टर कर रहे जनता की जिन्दगी से खिलवाड़

महोली (सीतापुर) तहसील महोली क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक एलिया की ग्राम पंचायत टिकराजार के चौराहे से पश्चिम हरगांव से महोली रोड पर न्यू सूर्या हास्पिटल स्थिति है जिसके बारे में पत्रकार संजय दीक्षित ने एक शिकायत आई जी आर एस के द्वारा दिनांक 28/08/2024 को संदर्भ संख्या 40015424056637 के माध्यम से मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से की थी जिसको बिना जांच पड़ताल किए ही निस्तारित कर दिया गया। उसके कुछ समय बाद दिनांक 16/09/2024,को ग्राम पंचायत भेलावां खुर्द में शिवपती उम्र55वर्ष पत्नी जमुना दीन भार्गव की गलत उपचार से मृत्यु हो गई। उत्तर प्रदेश की की योगी सरकार बड़े बड़े दावे कर रही है लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहावत चरितार्थ हो रही है गांवों के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर नहीं है मजबूरी में गरीब जनता झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाती है वहां पर बहुत बड़ी रकम चुकानी पड़ती है। बिना अनुभव के झोलाछाप डॉक्टर बड़ी से बड़ी बीमारी वाले मरीजों को अपने अस्पताल में भर्ती कर लेते है जब उनकी जान पर बन आती है

तब जवाब देकर कहते हैं कहीं सरकारी अस्पताल में दिखवा लो अब हमारी समझ नहीं आ रहा है कभी कभी लोगों को अपने बीमार परिजनों की जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है इसी प्रकरण को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेशानुसार दिनांक 17/09/2024 \को प्रभारी, चिकित्सा अधिकारी संजय सिंह गौड़ ने अपनी टीम के साथ न्यु सूर्या हास्पिटल का निरीक्षण किया तो वहां पर कोई डॉक्टर था और न ही हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन का नम्बर मिला क्योंकि रजिस्ट्रेशन है ही नहीं पाई गई अनिमियता़ओं को लेकर हास्पिटल में नोटिस चस्पा कर दिया और दो दिन के अन्दर जवाब देने को कहा अब देखना यह हैअब आगे क्या कार्यवाही विभाग करता है या किसी जुगाड़ के चलते कार्यवाही ठन्डे बस्ते में डाल दी जाती है।

Related Articles

Back to top button