अस्पतालों व झोलाछाप डॉक्टरो का फैला मकड़जाल

सीतापुर(खैराबाद)- खैराबाद क्षेत्र में अवैध अस्पतालों व झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार आ गयी है, जगह जगह बिना रजिस्ट्रेशन के ही अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है,स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप मरीजो की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है,कुछ अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन है और बोर्ड पर बड़े बडे डॉक्टरों का नाम भी लिखा है लेकिन उनमें भी इलाज करने वाले झोलाछाप ही है, बाराभारी नहर पर पर झोलाछाप डॉक्टर ने अस्पताल खोल रखा है, उसके द्वारा गम्भीर बीमारियों का इलाज किया जाता है,दिन में ही खुले आम रोड के किनारे व पीछे बाग में मरीजो को लिटा कर ग्लूकोज की बोतले लगाई जाती है, वही खैराबाद के डी जे कालेज चौराहे पर एम डी एम एल नामक अस्पताल का संचालन किया जा रहा है, सूत्रों की माने तो उक्त अस्पताल का स्वास्थ्य विभाग से रजिस्ट्रेशन भी नही कराया गया है,बिना रजिस्ट्रेशन के लगभग 4 माह से संचालित किया जा रहा है मुख्य चौराहे पर होने के बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग की नज़रों से कैसे बचा है यह तो खुद स्वास्थ विभाग जान सकता है या खुदा जान सकता है, लेकिन इतना ज़रूर कहा जा सकता है कि कही न कही स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप फल फूल रहे है।

Related Articles

Back to top button