तिलोई-अमेठी। तहसील तिलोई क्षेत्र गांव भेलाई खुर्द के कम्पोजिट विद्यालय में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगन बाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी के संयोजन में राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत सातवें मास सितम्बर 2024 में गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के “मुख्य अतिथि” प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र प्रताप सिंह-प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी एवं “अध्यक्षता” गायत्री देवी-सुपर वाइजर ने किया।सुपर वाइजर- गायत्री देवी एवं कार्यक्रम संयोजक सुनीता देवी ने मुख्य अतिथि धीरेन्द्र प्रताप सिंह का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कुमारी शिवानी पति रोहित को उपहार देकर गोद भराई किया।इसके बाद कुमारी साक्षी(6माह) को खीर खिलाकर अन्न प्रासन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह रैली निकाली गयी।रैली को धीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि आप सभी मोटे अनाज एव पौष्टिक भोजन खायें,जिससे जच्चा-बच्चा का स्वास्थ्य ठीक रहे,जिससे बच्चे के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं अमिता जायसवाल,रजिया बानो,सुचित्रा सती,आंगनबाड़ी कार्य कत्रियों में माण्डवी जायसवाल,बबिता, पराना देवी,सुशीला देवी, अभिभावकों में पार्वती देवी,कुसमा देवी,शान्ता कुमारी,विजय कुमारी एवं शान्ति देवी-आंगनबाड़ी सहायिका एवं बच्चे उपस्थित रहे।