बीमारियों से बचाने में ढाल का काम करता है टीका- डॉ.अधीक्षक

सूरतगंज बाराबंकी। योगी सरकार की मंशा के अनुरूप स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों के टीकाकरण के लिए कमर कसे हुए है। जिसके बावजूद भी कुछ लोग टीका लगवाने में आनाकानी करते हैं। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजर्षी त्रिपाठी के निर्देश पर बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में खंड विकास अधिकारी सूरतगंज देवेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें टीका लगवाने से मना करने वाले क्षेत्रवासियों को जागरुक कर उन्हे टीका लगवाया गया। इस दौरान सीएससी अधीक्षक डॉक्टर राजर्षि त्रिपाठी ने कहा बीमारियों से बचाव के लिए टीका नितांत आवश्यक है। बीमारियों से बचाने में टीका एक प्रकार से ढाल का काम करता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सुरक्षित स्वास्थ्य ही सुरक्षित समाज की स्थापना करता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपना और समाज का विकास कर सकता है इसलिए एक स्वस्थ व्यक्ति ही अपना और समाज का विकास कर सकता है। हर व्यक्ति को समय-समय पर टिका लगवाते रहना चाहिए। इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर,एनम वार्ड बॉय और आशा बहुएं मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button