चीनी मिल के समीप नवनिर्मित पुलिया पर भारी वाहनो का शुरू हुआ आवागमन

हजारा,पीलीभीत। ट्रांस शारदा में बीते दिनों आयी भीषण बाढ़ से मुख्य मार्ग कट जाने से आवागमन प्रभावित हो गया था।सम्पुर्णानगर नहरोसा, राणाप्रतापनगर,कबीरगंज,शान्तिनगर,श्रीनगर, मुरैना गांधीनगर,आदि गांवों के लोगो को सम्पुर्णानगर का रास्ता कट गया था।जिससे आवागमन बंद हो गया था।वहीं चीनी मिल के पास नवनिर्मित पुलिया को बाढ़ ने ध्वज कर दिया। लोक विभाग ने मरम्मत कर कर पुलिया को तो ठीक कर दिया।बाढ़ के मद्देनजर चालू तो कर दिया गया था परन्तु पुलिया के आगे- पीछे भराव न होने से किसानो राहगीरों के वाहन आदि पार होने में जोखिम था।जिसका संज्ञान प्रशासन ने किसानों व राहगीरों की समस्या को देखते हुए लिया।जेई अनूप कुमार के निर्देश पर जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली से पुलिया की दोनों तरफ रोड़ा मिट्टी से भराव करने बाद भारी वाहनों का आवागमन शुरु करा दिया है। जिससे क्षेत्र के लोगों को बड़ी राहत मिली।वहीं थाना- हजारा के समीप मुख्य मार्ग के कटान हो जाने से अवरुद्ध मार्ग की पुलिया पर मिट्टी आदि डालकर आवागमन संचालित कर दिया जायेगा।नव निर्मित पुलिया संचालन के समय क्षेत्र के बटन सिंह,एड. मुकेश कुमार (प्रधान), सा. कार्यकर्ता प्रीतपाल सिंह उर्फ बबल,किशन सिंह,अलाउद्दीन, विजय सिंह,भीखम गुप्ता,संदीप गुप्ता,काले सिंह,वकील अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button