सीतापुर हरगांव। जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर के जारी निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत स्वकृति पत्र बितरण कर्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड के सभागार में किया गया। साथ ही आवास की पहली किस्त कि प्रकिया पूर्ण की गयी , जोकि कि लाभर्थियों के खाते में जाएगी, खण्ड़ विकास अधिकारी हरगांव आत्म प्रकाश रस्तोगी ने बताया की हरगांव विकास खण्ड में उच्चाधिकारियों के जारी दिशानिर्देश में प्रधान मंत्री आवास योजना ( ग्रामीण) के अन्तर्गत 147 लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित किये गये एवं लाभार्थियों को अवगत कराया गया कि अपने आवास का निर्माण कार्य शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता से पूर्ण कराये। प्रथम किस्त के रूप में प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा डिजिटल भुगतान के तहत धनराशि लाभार्थियों के खाते में सीधे स्थानान्तरित की गई।
जिसका विकास खण्ड स्तर पर सीधा प्रसारण करते हुए समस्त लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र प्रदान किये गये। खण्ड विकास अधिकारी हरगांव ने अपने मार्ग निर्देशन में निर्माण सम्बन्धित समस्त जानकारियां लाभर्थियों की दी । साथ ही स्वकृति पत्र वितरण करते समय लाभार्थियों से एक अच्छा आवास बनाने की अपील की और कहा कि जो पात्र व्यक्ति छूट गए हैं, उन्हें भी बहुत जल्द आवास मुहिया कराया जाएगा।उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत समस्त सचिव ग्राम पंचायत प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि , कम्प्यूटर आपरेटर सहित ब विकास खण्ड के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।