ज़ैदपुर बाराबंकी। विकास खण्ड हरख के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी व स्वीकिृत पत्र ब्लाक प्रमुख द्वारा दिए गए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की चाभी व स्वीकिृत पत्र पाकर ग्रामीण लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
विकास खंड़ हरख के सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार में मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र की 75 ग्राम पंचायतां के कुल 25 लाभार्थियों को पीएम आवास योजना में चयन कर बुलाया गया था। जिसमें 12 पीएम आवास के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की चाभी व 13 लाभार्थियों को आवास बनाने का स्वीकिृत पत्र ब्लाक प्रमुख रवि रावत द्वारा दिया गया। स्वीकृति पत्र व आवास की चाभी प्रदान करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर गरीब व पात्र को आवास देने के लिए इस तरह की योजना चला रहें हैं।
इस अवसर पर एडीओ पंचायत महिला मीना श्रीवास्तव,एडीओ पंचायत बृजेश कुमार,एडीओ एग्रीकल्चर सुरेन्द्र कुमार,मनोज कुमार,राजेन्द्र कुमार,अकाउंटेंट सहजराम,ताहा हसीब,सचिव अटल बिहारी मिश्रा,शैलजा तिवारी,प्रदुम्न कुमार,कचन मिश्रा,संध्या दूबे,आकाश पटेल,कृष्ण कुमार सिंह,विवेक कुमार,उमेश वर्मा आदि उपस्थित थे। वहीं नगर पंचायत कार्यालय ज़ैदपुर में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री शहरी आवास के करीब एक दर्जन भर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर ईओ आलोक कुमार वर्मा भाजपा नेता एवं पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी अबू उमैर अंसारी ने अपने हाथों से स्वीकृति पत्र दिए। इस अवसर पर सभासद अबसार,अबू सुफियान, सायम मेंहदी,मो कलीम, मो नसीम सलमानी,मो आरिफ, राम सिंह,हफीज,खुर्शीद आलम सहित डूडा के कर्मचारी अमन वर्मा व सुनील वर्मा आदि लोग मौजूद थे।