जिला अस्पताल का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों को वितरित किया फल व घड़ी।
रक्तदान शिविर का प्रभारी मंत्री ने फीता काट कर किया उद्घाटन।
वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को वितरित किया फल व घड़ी।
पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश, एक पेड़ मां के नाम लगाने की अपील।
गौरीगंज अमेठी। राज्यमंत्री खाद एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश/जनपद प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने मंगलवार को अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका गौरीगंज वार्ड नंबर 9 मिश्रौली में सफाई कर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने क्षेत्र के लोगों से वार्ता कर शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी ली तथा उनकी समस्याओं को सुना एवं उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने सफाई कर्मियों की टोली बनाकर पूरे क्षेत्र की सफाई कराने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत प्रभारी मंत्री जिला अस्पताल पहुंचकर पौधारोपण किया तथा जनपद वासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं, इसके उपरांत उन्होंने जिला अस्पताल में एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण कर नवजात शिशुओं को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने भाजपा युवा मोर्चा द्वारा जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का फीता काट कर उद्घाटन किया।
इसके पश्चात उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल व घड़ी वितरित किया तथा मरीजों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मरीज को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने गौरीगंज के राजगढ़ में स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध जनों का हाल-चाल जाना एवं वृद्ध जनों को फल व घड़ी का वितरण किया। इस अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को खाने-पीने, उनके इलाज की समुचित व्यवस्था, रहने इत्यादि के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह, पूर्व विधायक श्री तेजभान सिंह, चंद्र प्रकाश मिश्र, भाजपा जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, नगर पालिका गौरीगंज अध्यक्ष प्रतिनिधि दीपक सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।