दिल्ली की नई सीएम बनने जा रही आतिशी पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने किया हमला

दिल्ली की नई सीएम बनने जा रही आतिशी पर उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा है स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है, आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए दया याचिका दायर की थी

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई सीएम बनने जा रही आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा, आतिशी के माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी थी उन्होंने आगे कहा, उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था

स्वाति मालीवाल ने लगाए आतिशी पर आरोप
स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर हमला करते हुए उन्हें Dummy CM कहा और लिखा, भगवान दिल्ली की रक्षा करें स्वाति मालीवाल ने आतिशी के परिवार की एक फोटो भी शेयर की आतिशी के माता-पिता पर अफजल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को पत्र लिखने के स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाए, जिसके बाद आप के विधायक दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल पर पलटवार किया है

“शर्म बची है तो इस्तीफा दें”
विधायक दिलीप पांडे ने स्वाति मालीवाल पर हमला करते हुए कहा, वो राज्यसभा आप पार्टी की तरफ से जाती हैं, लेकिन बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ती हैं उन्हें अब बीजेपी से राज्यसभा का टिकट लेने की कोशिश करनी चाहिए, अगर जरा सी भी शर्म और नैतिकता बची है तो इस्तीफा दें

बीजेपी ने किया आतिशी पर हमला
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी आतिशी पर हमला करते हुए कहा, आतिशी के परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु की फांसी रुकवाने का कोशिश की थी उन्होंने आगे कहा, नक्सली मानसिकता को बैकडोर से दिल्ली पर थोपने का पाप केजरीवाल कर रहें हैं उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, आज आम आदमी पार्टी एक ऐसा सीएम चुन रही हैं जिसका अन्ना आंदोलन और इंडिया अगेंस्ट करप्शन से कोई नाता कभी नहीं रहा, दिल्ली की जनता एक नक्सली कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री को कभी स्वीकार नहीं करेगी

Related Articles

Back to top button